logo

*पर्यवेक्षक श्री भगत ने किया एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण* *जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि रहीं साथ*


बीकानेर, 28 मार्च। बीकानेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत ने गुरुवार को नगर विकास न्यास स्थित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि साथ रहीं।
पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत ने कहा कि कॉल सेंटर एक्टिव मोड पर कार्य करे और यहां प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों पर पूर्ण तत्परता बरती जाए। उन्होंने सी-विजिल ऐप पर प्राप्त होने शिकायतों और इनके समयबद्ध निस्तारण के बारे में जाना।
मीडिया प्रकोष्ठ के कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्री भगत ने कहा कि पेड न्यूज तथा विज्ञापन की सघन मॉनिटरिंग की जाए। पेड न्यूज पाए जाने पर इसकी त्वरित रिपोर्टिंग की जाए। उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ, आदर्श आचार सहिता पालना प्रकोष्ठ और सी विजिल कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली और शिफ्टिंग व्यवस्था के बारे में जाना।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, प्रशिक्षु आईएएस श्री यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. दूली चंद मीणा, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एल डी पंवार, संयुक्त विधि परामर्शी श्री चंद्रशेखर व्यास सहित विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रतिनियुक्त कार्मिक मौजूद रहे।

0
0 views